BSEB Class 10 Results: बिहार बोर्ड का ऐलान, 10वीं के टॉपर्स को मिलेगा 'Laptop' और इतना 'Cash Prize'

BSEB Class 10 Results: बिहार बोर्ड का ऐलान, 10वीं के टॉपर्स को मिलेगा 'Laptop' और इतना 'Cash Prize'

 

BSEB Class 10 Results: बिहार बोर्ड का ऐलान, 10वीं के टॉपर्स को मिलेगा 'Laptop' और इतना 'Cash Prize'


Bihar Class 10 Board Toppers: बिहार बोर्ड ने घोषणा की है कि कक्षा 10वीं के टॉपर्स को कैश प्राइज़, लैपटॉप और ई-बुक रीडर दिए जाएंगे. 

नई दिल्ली: Bihar Class 10 Board Toppers: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड  (BSEB) ने 5 अप्रैल को 10वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड ने घोषणा की है कि कक्षा 10वीं के टॉपर्स को कैश प्राइज़, लैपटॉप और ई-बुक रीडर दिए जाएंगे. इस साल 78.17 प्रतिशत छात्रों ने बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा पास की है, जबकि 2020 में पास प्रतिशत 80.59 फीसदी था.











पहली रैंक

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पहली रैंक हासिल करने वाले छात्र को 1 लाख रुपये के ईनाम, एक लैपटॉप और किंडल ई-बुक रीडर से सम्मानित किया जाएगा.

सेकेंड रैंक

दूसरी रैंक लाने वाले छात्र को 75,000 रुपये, एक लैपटॉप और किंडल ई-बुक रीडर दिया जाएगा. 


थर्ड रैंक

बीएसईबी कक्षा 10वीं मैट्रिक परिणाम के तीसरे रैंक होल्डर को 50,000 रुपये, एक लैपटॉप और किंडल ई-बुक रीडर मिलेगा.





ADVERTISEMENT


बिहार कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में जिन छात्रों ने चौथी से दस के बीच रैंक प्राप्त की है, उन छात्रों को 10,000 रुपये और प्रत्येक को एक लैपटॉप दिया जाएगा. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने पुरस्कारों की घोषणा अपने ट्विटर हैंडल पर की है.


बिहार बोर्ड के 10वीं के नतीजों में तीन छात्रों ने टॉप किया है

बिहार बोर्ड की 10वीं की फाइनल परीक्षा में 484 या 96.80 प्रतिशत अंकों के साथ तीन स्टूडेंट्स ने टॉप किया है. इस साल 10वीं की परीक्षा के टॉपर- पूजा कुमारी, शुभदर्शनी और संदीप कुमार है.


ADVERTISEMENT


बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में टॉप-10 में शामिल हुए 101 छात्र


पहली बार, बिहार बोर्ड के 10वीं के परिणाम में टॉप 10 में 101 छात्रों शामिल हुए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, सिमुलतला अवसिया विद्यालय, जमुई के 13 छात्रों ने शीर्ष 10 रैंक हासिल की है.

 




Post a Comment

0 Comments